रामनगर में वन गुर्जरों से 25 हेक्टेयर जमीन खाली कराई, लंबे समय से किया था अतिक्रमण

तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों की ओर से कब्जाई गई भूमि को खाली कराया गया। भारी फोर्स की मौजूदगी में 25 हेक्टेयर वन भूमि पर विभाग ने कब्जा लिया।

  रामनगर में वन गुर्जरों से 25 हेक्टेयर जमीन खाली कराई, लंबे समय से किया था अतिक्रमण
JJN News Adverties

तराई पश्चिमी वन प्रभाग (Terai Western Forest Division)  रामनगर के आमपोखरा रेंज के तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों (Van Gujjar) की ओर से कब्जाई गई भूमि को खाली कराया गया। भारी फोर्स की मौजूदगी में 25 हेक्टेयर वन भूमि पर विभाग ने कब्जा लिया।

मालधनचौड़ के तुमड़िया खत्ता में वन गुर्जरों के 18 परिवार रहते है। वन गुर्जरों ने आसपास की वन भूमि पर अतिक्रमण कर उसमें खेती करना शुरू कर दिया था। वन विभाग की ओर से वन गुर्जरों को वन भूमि खाली कराने के लिए कहा गया था लेकिन वे हटने को तैयार नहीं थे। बृहस्पतिवार सुबह एसडीओ जसपुर संदीप गिरी (SDO Jaspur Sandeep Giri), एसडीओ रामनगर मनीष जोशी, एसडीओ एसओजी किरन शाह ग्वासीकोटी, रेंजर आमपोखरा पूरन सिंह खनायत वनकर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तहसीलदार मनीषा मारकाना, एसएसआई प्रथम मोहम्मद युनूस, मालधन चौकी प्रभारी धमेंद्र कुमार सहित पुलिस टीम भी पहुंची। भारी फोर्स को देखते हुए वन गुर्जरों की ओर से विरोध नहीं किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties