काशीपुर की गीता सागर बनीं ‘मिसेज इंडिया’ यूनिवर्स ग्लोबल 2024

काशीपुर शहर के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।

काशीपुर की गीता सागर बनीं ‘मिसेज इंडिया’ यूनिवर्स ग्लोबल 2024
JJN News Adverties

Geeta Sagar of Kashipur becomes 'Mrs. India' Universe Global 2024:- काशीपुर शहर के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आरबी लाल सागर की सुपुत्री एवं अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की सहायक मैनेजर गीता सागर को जयपुर में आयोजित इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट दीवालिशियस प्रतियोगिता में ‘मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लोबल 2024’(‘Mrs. India Universe Global 2024’) चुना गया है।

मिसेज इण्डिया यूनिवर्स ऑर्गेनाइजेशन दीवालिशियस ग्रुप की ओर से रविवार को होटल ग्रैंड उनियारा, जयपुर में इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 के विनिंग पार्टिसिपेंट्स की क्राउनिंग सेरेमनी का अयोजन किया गया।

कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन(Diwaliicious Mrs. Universe Organization) की ओर से पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर(International Baccalaureate) की नई सौंदर्य प्रतियोगिताओं की घोषणा भी की गई। दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स आर्गेनाइजेशन के सीईओ नरेश मदान ने बताया कि सेलिब्रिटी कोरियोग्राफर संदीप धर्मा के डायरेक्शन में हुए इस कार्यक्रम में दीवालिशियस मिसेज इण्डिया यूनिवर्स 2024 की क्राउनिंग के साथ ही आगामी पांच सौंदर्य प्रतियोगिताओं दीवालिशियस मिसेज यूनिवर्स इंटरनेशनल, मिसेज हैरिटेज वर्ल्ड इण्डिया, मिसेज इण्डिया वर्ल्ड, एलीट मिसेज इण्डिया और दीवालिशियस सुपर मॉडल ऑफ द ईयर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट की गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties