हल्द्वानी..नवरात्रि और ईद के चलते यातायात डायवर्जन लागू ,घर से निकलने से पहले जरूर देखें ये प्लान

हल्द्वानी शहर में नवरात्रि और ईद पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए 31 मार्च से 2 अप्रैल तक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। ये योजना सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी। 

  हल्द्वानी..नवरात्रि और ईद के चलते यातायात डायवर्जन लागू ,घर से निकलने से पहले जरूर देखें ये प्लान
JJN News Adverties

हल्द्वानी (Haldwani) शहर में नवरात्रि और ईद पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए 31 मार्च से 2 अप्रैल तक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा। ये योजना सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक लागू रहेगी |          बरेली रोड (Bareilly Road) से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा और काठगोदाम की तरफ डायवर्ट होंगे।  रूद्रपुर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा / दिनेशपुर मोड से NH-109 होते हुए लालकुँआ, तीनपानी फ्लाईओवर और गौला रोड के रास्ते नारीमन तिराहा तक जाएंगे। इसके साथ ही रामनगर और बाजपुर से आने वाले वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर मंगोली होते हुए अपने मंजिल तक पहुंचेंगे। इस दौरान भारी वाहनों का आवागमन सुबह 10 से रात 10 बजे तक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस डायवर्जन प्लान (Diversion Plan) के तहत शहर में सुरक्षित और व्यवस्थित यातायात सुनिश्चित किया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties