अल्मोड़ा के भनोली रोड पर पलौली के तीखे मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए.
पहाड़ों पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.इसकी वजह है तीखे मोड़.ऐसा ही एक मामला सामने आया है अल्मोड़ा से.अल्मोड़ा के भनोली रोड पर पलौली के तीखे मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई.इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए.गाड़ी करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिरी जिससे उसके परखच्चे उड़ गए.ये दुर्घटना आज सुबह करीब 10 बजे हुई.भनोली तहसील के तड़कोट के रहने वाले पंकज सिंह रावत गुणादित्य से काफलीखान के लिए रवाना हुए थे.उनके साथ उनहीं के गांव के दो लोग किरण और नंदन बैठे थे.भनोली रोड पर पलौली के तीखे मोड़ पर चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा और कार डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई.
उधर से गुजर रहे पूर्व प्रधान भनोली गणेश बिष्ट ने आसपास के लोगों को बुलाया,साथ ही उन्होंने थाने में भी सूचना दी. एसओ गोविंद सिंह मेहता भी राहत व बचाव दल के साथ पहुंचे.ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से निकाला गया. पूर्व प्रधान अपने निजी वाहन से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले गए,मगर चालक पंकज ने दम तोड़ दिया. घायल 24 साल की किरन और उसके नौ साल के भाई नंदू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. बीबी जोशी के मुताबिक घायलों की हालत खतरे से बाहर है, फिर भी बेहतर उपचार के लिए उन्हें अल्मोड़ा भेजा गया है.आपको बता दें कि पलौली गांव के इसी खतरनाक मोड़ पर साल 2017 में भी बड़ा हादसा हुआ था. तब विधानसभा चुनाव के प्रचार को पहुंचे तत्कालीन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली से लौट रही भाजपाइयों की कार इसी खाई में जा गिरी थी. हादसे में सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी.