uttarakhand news: अल्मोड़ा में पिकअप के गिरने से एक आदमी हुआ घायल, अस्पताल ले जाते समय तोड़ दिए दम 

पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं के चलते मरने वाले लोगों की तादात काफी बढ़ गई है। कल एक बार फिर अल्मोड़ा के एक हादसे में एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी। 

uttarakhand news: अल्मोड़ा में पिकअप के गिरने से एक आदमी हुआ घायल, अस्पताल ले जाते समय तोड़ दिए दम 
JJN News Adverties

पहाड़ी क्षेत्रों में दुर्घटनाओं के चलते मरने वाले लोगों की तादात काफी बढ़ गई है। कल एक बार फिर अल्मोड़ा के एक हादसे में एक व्यक्ति ने अपनी जान गवा दी। 
ये मामला अल्मोड़ा के द्वाराहाट का है जहा एक पिकअप से सरिया और सीमेंट उतारते वक्त पिकअप सड़क से नीचे गिर गया जिसके कारण पिकअप से सामान उतार रहे व्यक्ति की दुर्घटना के चलते मौत हो गई। 
दरअसल अल्मोड़ा के द्वाराहाट के पड्यूला गाँव में कल दोपहर ढाई बजे एक पिकअप सड़क से नीचे जा गिरा। बताया जा रहा है कि पिकअप में निर्माण का सामान था और पिकअप के गिरने से पूरन सिंह जो गाड़ी से सामान उतार रहा था उसे गंभीर चोटें आई जिसके बाद स्थानीय लोग उसे इलाज के लिए जालली के अस्पताल ले जा रहे थे। 
लेकिन पूरन के शरीर से काफी खून बह गया था जिसके चलते उसने रास्ते में ही अपना दम तोड़ दिया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties