जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद द्वारा की गई गाली गलौच

बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा जागेश्वर धाम में समय सीमा बीत जाने पर भी जब वो मंदिर से बाहर नही निकले तो मंदिर समिति ने उनसे बाहर आने को कहा जिसपर वो बदसकूली पर उतर आए।

जागेश्वर धाम में बीजेपी सांसद द्वारा की गई गाली गलौच
JJN News Adverties

आजकल जागेश्वर धाम में दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु आते है लेकिन रोजाना शाम 6 बजे मंदिर का मुख्य गेट बंद कर दिया जाता है। लेकिन शनिवार को यूपी से दर्शन करने आए भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप समय सीमा बीत जाने पर भी मंदिर से बाहर नही निकले, मन्दिर समिति के उनसे अनुरोध करने पर सांसद मंदिर में ही गाली गलौच और धक्का मुक्की में उतर आए जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
बीजेपी सांसद के द्वारा जागेश्वर धाम में इस तरह से गाली गलौच करने पर उत्तराखण्ड के लोगो ने कड़ी निंदा जताई है। कर्मचारी नेता दीपक जोशी ने साफ तौर पर कहा हम उत्तराखंडी हैं ऐसे में आज राज्य के प्रतिष्ठित और अराध्य जोगेश्वर धाम मे जनता से चुने हुये प्रतिनिधि, जिन्हे एक सांसद के रूप मे बताया गया है। उन्हे सोशल मीडिया मे प्रसारित video  मे...धाम के पुजारी और अन्य स्थानीय लोगो के साथ बदसलूकी, भद्दी और बेहुदी गालियों और सरे आम गुंडागर्दी करते हुए देखा जा रहा है। उन्होने कहा कि यह देवभूमि को कलंकित करने वाला गम्भीर मामला है। यह इस राज्य के लिये बेहद शर्मनाक है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर. यहा के मन्दिरो के सम्मानित पुजारियो व स्थानीय निवासियो से इस तरह से अपनी सत्ता की धौंस मे बदसलूकी कर उनके आत्म सम्मान को आघात पहुंचाये और हम मूक बधिरो की तरह सहते रहे, ऐसे जन प्रतिनिधियो को माकूल प्रतिउत्तर देना हम सभी को बखूबी आता है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties