पिथौरागढ़ के तहसील बेरीनाग मे हुआ हादसा ,3 महिलाओ की मौत

बेरीनाग मे  एक बोलेरो कार सुबह 5:30 बजे  खाई में गिर गई |इस दर्दनाक दुर्घटना मे एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गई है ,जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पिथौरागढ़ के तहसील बेरीनाग मे हुआ हादसा ,3 महिलाओ की मौत
JJN News Adverties

एक दुःखद खबर  पिथौरागढ़ के तहसील बेरीनाग से सामने आयी  है जहाँ  एक बोलेरो कार  खाई में गिर गई बताया जा रहा है कि  बेरीनाग मोटर मार्ग में गोदीगाड़ मंदिर के पास ये हादसा तकरीबन  सुबह 5:30 बजे  हुआ  जिसमे हल्द्वानी से थल को जा रही  बोलेरो कार 50 फीट खाई में गिर गई और आज सुबह 5:30 बजे थाना बेरीनाग को सूचना मिली कि गोदीगाड़ पुल के पास  एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एस ओ  प्रताप सिंह नेगी ने तत्काल सभी घायलों  को निकाल कर एंबुलेंस तथा थाने के सरकारी वाहन मे  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उपरोक्त तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties