Uttarakhand News: अल्मोड़ा जिले(almora district) के भतरोजखान(bhatrojkhan) में एक डंपर के खाई में जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है।
Uttarakhand News: अल्मोड़ा जिले(almora district) के भतरोजखान(bhatrojkhan) में एक डंपर के खाई में जाने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि देर रात रेता बजरी ले जा रहा एक डंपर भतरोजखान में पहाड़ी के पास खाई में जा गिरा, जिसके बाद रेस्क्यू करने आई SDRF की टीम ने हादसे में मारे गए व्यक्ति का शव बरामद कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना देर रात की बताई जा रही है। जब SDRF की टीम को भतरोजखान में एक डंपर के खाई में गिरने की सूचना दी गई। जिसके बाद रेस्क्यू टीम रात में ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई। मौके पर पहुंचकर SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। इस दौरान SDRF जवानों ने गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त डंपर के पास सर्चिंग अभियान चलाया। काफी मशक्कत के बाद सर्चिंग करते हुए टीम के जवानों ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। जिसके बाद शव को खड़ी पहाड़ी पर स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। जहां से 108 के जरिए शव को पोस्टमार्टम(postmortem) के भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इस मरने वाला व्यक्ति ध्योली थाना लमगड़ा निवासी है। हालांकि अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है।