Accident News: एक और सड़क हादसे से दहला उत्तराखंड, अब यहाँ गहरी खाई में पिकअप गिरने से एक की मौत 

Almora: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कुछ महीने हादसों के नजरिये से बेहद ही दर्दनाक साबित हुए है।

Accident News: एक और सड़क हादसे से दहला उत्तराखंड, अब यहाँ गहरी खाई में पिकअप गिरने से एक की मौत 
JJN News Adverties

Almora: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कुछ महीने हादसों के नजरिये से बेहद ही दर्दनाक साबित हुए है। हर रोज सड़क दुर्घटनाओं(road accidents) में लोगो की मौत की खबर से हर कोई दहला हुआ है। पहाड़ी रास्तो में जाने वाले लोगो के मन में हर समय एक डर का साया रहता ही है। वही अब एक बार फिर उत्तराखंड में एक और सड़क हादसा घटित हुआ है। ये ताजा मामला अल्मोड़ा जनपद(almora district) से सामने आया है। बता दें कि यहां ध्याड़ी-सिमलखेत मोटर मार्ग में एक पिकअप खाई में गिर गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक ध्याड़ी-सिमलखेत मोटर मार्ग में शनिवार की शाम को सिमलखेत से ध्याड़ी की तरफ आ रहा पिकअप कठार पुल के निकट गहरी खाई में जा गिरी। वाहन को भनोली तहसील का दौलीगड़ निवासी मदन सिंह पुत्र दीवान सिंह चला रहा था। 

इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पिकअप चालक को बाहर निकाला गया तो उसे गंभीर चोंटे आई हुई थी। जिसके बाद उसे एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया। 108 के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले जा कर चालक का इलाज शुरू किया गया जिस दौरान ही डाक्टरों ने मदन को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से मदन के परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। वही पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties