बिनसर अग्निकांड में हुए हादसे के बाद प्रमुख वन संरक्षक ने किया मुआयना

अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभयारण्य में हुए हादसे के बाद प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन देर शाम यहां पहुँचकर हालात का जायजा लिया

बिनसर अग्निकांड में हुए हादसे के बाद  प्रमुख वन संरक्षक ने किया मुआयना
JJN News Adverties

Binsar forest fire news; अल्मोड़ा जिले के बिनसर अभयारण्य(Binsar Sanctuary) में हुए हादसे के बाद प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन(Chief Forest Conservator Dhananjay Mohan) देर शाम यहां पहुँचकर हालात का जायजा लिया। साथ ही घटना पर शोक संवेदना भी व्यक्त की। इस दौरान वो वनग्नि में मृतक हुए लोगों की अंत्येष्टि में शामिल हुए। इसके अलावा अन्य मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने  कहा कि हादसा बहुत दुखदायी है। इस बार गर्मी और सूखे की अप्रत्याशित मार पड़ी है। लेकिन हमारे वन कर्मी हर मोर्च पर डटे रहे। गुरुवार को हुई वनाग्नि(Forest fire) में भी वनकर्मियों ने अपने साहस का परिचय दिया। लेकिन हालत के आगे कुछ नहीं किया जा सका। और ऐसे में कर्मचारियों को भौगोलिक परिस्थिति के आगे हार माननी पड़ी। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे सभी कर्मचारी तजुर्बेकार थे, लेकिन हालत के सामने वो बेबस हो गए। ऐसी विषम परिस्थति में उनके लिए कोई रास्ता नहीं बचा। पूरा वन विभाग उनके लिए शोकाकुल है। साथ ही उन्होंने बताया कि, मृतकों के परिजनों को मुआवजे की राशि दी जा चुकी है। और घायलों के इलाज के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties