सुरक्षा की दृष्टि से सोलर फेसिंग लगने से वन्य जीवों का खतरा टल गया है।
ALMORA NEWS; अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के मोहान रेंज के कार्यालय के पास जंगली हाथी(wild elephant) ने सफारी स्वागत गेट पर बने लेडीज़ और जेंट्स शौचालय को नुक़सान पहुंचाया। जिसके बाद डीएफओ अल्मोड़ा के निर्देश पर सफारी गेट के पास सोलर फेसिंग का कार्य पूर्ण किया गया। जिससे अब सुरक्षा की दृष्टि से सोलर फेसिंग(solar facing) लगने से वन्य जीवों का खतरा टल गया है।