मोदी कैबिनेट की आज घोषणा हो रही है और उसके लिए अजय टम्टा को धानमंत्री आवास बुलाया गया है उसके बाद ये तय हो चुका है की उत्तराखंड से अजय टम्टा ही केंद्र में प्रतिनिधित्व करेंगे |
मोदी कैबिनेट(Modi cabinet) की आज घोषणा हो रही है और उसके लिए अजय टम्टा (Ajay Tamta) को प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Modi) से मिलने के लिए प्रधानमंत्री आवास बुलाया गया है उसके बाद ये तय है की उत्तराखंड से अजय टम्टा ही प्रदेश का प्रतिनिधित्व केंद्र में करेंगे | 2014 की मोदी केबिनेट में अजय टम्टा बतौर राज्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं | ऐसे में माना जा रहा है कि अजय टम्टा को इस बार कैबिनेट मंत्री के रूप में भी मौका मिल सकता है |
भाजपा नेतृत्व के भरोसे पर अजय टम्टा खरे उतरे हैं ।उन्होंने ऐतिहासिक जीत हासिल कर हैट्रिक बना दी है। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में वो 2,20,619 और 2014 में वह 94,895 मतों से चुनाव जीतने में कामयाब हुए थे। साल 2014 में सांसद चुने जाने के बाद उन्हे साल 2016 में केंद्रीय कपड़ा राज्यमंत्री (Union Minister of State for Textiles) बनाया गया था |