अल्मोड़ा..सड़क निर्माण के दौरान हादसा, मलबे में दबकर जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत !!

अल्मोड़ा के द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

अल्मोड़ा..सड़क निर्माण के दौरान हादसा, मलबे में दबकर जेसीबी चालक की दर्दनाक मौत !!
JJN News Adverties

अल्मोड़ा (Almora) के द्वाराहाट तहसील क्षेत्र में सड़क निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। भूस्खलन की चपेट में आने से जेसीबी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं पुलिस (Police) ने जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत ग्राम असगोली से ग्राम पैठानी तक सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। पंचघाटी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा ग्राम घूने, सिमलगांव में सड़क कटान का कार्य किया जा रहा था। गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे अचानक पहाड़ी दरक गई, जिससे भारी मात्रा में मलबा नीचे आ गिरा और वहां काम कर रही जेसीबी मशीन पूरी तरह दब गई। बता दें मलबे के नीचे दबे चालक की पहचान करतार सिंह निवासी ग्राम झारकुड़ी, नूह , हरियाणा  के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार और थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार (Police Station Officer Dwarahat Avneesh Kumar) के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वाराहाट ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस (Police) ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties