Almora: दन्या में लापता युवक का शव पानी के टैंक में मिला

एक दिसंबर से लापता था युवक, संदिग्ध अवस्था में मिला शव

Almora: दन्या में लापता युवक का शव पानी के टैंक में मिला
JJN News Adverties

 Danya: दन्या क्षेत्र के नायला गांव(nayla village) निवासी गुमशुदा युवक का शव घर के पास ही पानी के टैंक में मिला। मृतक मेडिकल कॉलेज(medical college almora) के बिजली विभाग(electricity department) में तैनात था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
तहसील भनोली के नायला कछियोला निवासी दिनेश चंद्र पांडे(dinesh chandra)(44) पुत्र रमेश चंद्र पांडे एक दिसंबर की सुबह घर से मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के लिए निकले थे। दोपहर तक न तो उसका फोन आया न ही उससे संपर्क हुआ। खोजबीन के बाद घर से कुछ दूर युवक का बैग मिला। बैग में मिले कागज में युवक ने अपनी जीवनलीला समाप्त करने की बात लिखी थी। अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों ने दन्या थाने में मामले की तहरीर दी थी। तब से पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी। तीन दिन बाद रविवार कुछ लोगों को घर के पास बने टैंक में उसका शव दिखा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा(almora) भेजा।
थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह(Police Station Chief Jaswinder Singh) ने बताया कि युवक मेडिकल कॉलेज में इलेक्ट्रिशियन था। सुसाइट नोट में किसी महिला का बार-बार फोन आने की बात लिखी थी। बताया कि फिलहाल परिजनों की तरफ से किसी के खिलाफ तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। युवक की मौत के असल कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। मृतक दो बेटी, दो बेटों का पिता था।

JJN News Adverties
JJN News Adverties