70वी सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ अल्मोड़ा की प्रीति बिष्ट का चयन

70वी सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप लिए हुआ अल्मोड़ा की प्रीति बिष्ट का चयन , 7 फरवरी से 13 फरवरी तक उड़ीसा के भुगनेश्वर  में खेली जाएगी चैंपियनशिप

70वी सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ अल्मोड़ा  की प्रीति बिष्ट का चयन
JJN News Adverties

अल्मोड़ा के धौलछीना  विकासखंड के भैंसिया छाना के कांचुला गांव की रहने वाली प्रीति बिष्ट का चयन 70वी सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों में भी खुशी की लहर है। 70वी सीनियर राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप 7 फरवरी से 13 फरवरी तक उड़ीसा के भुगनेश्वर  में खेली जाएगी।  प्रीति बिष्ट के नेशनल वॉलीबॉल टीम में सिलेक्शन होने पर गांव के साथ-साथ क्षेत्रवासियों ने भी बधाइयां दी है। प्रीति बिष्ट ने इंटर तक की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज थोड़ीना तथा एसएसजे कैंपस  अल्मोड़ा से  अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की थी ।  वर्तमान में प्रीती  हल्द्वानी में रहकर वॉलीबॉल की कोचिंग कर रही है। प्रीति बिष्ट ने बताया कि वह इससे पूर्व जूनियर स्तर पर भी नेशनल टीम मैं प्रतिभाग कर चुकी है। नेशनल टीम मैं सिलेक्शन होने पर प्रीति बिष्ट ने अपने प्रारंभिक कोच अशोक बनकोटी तथा मनमोहन सिंह का आभार प्रकट किया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties