भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करीब 20 साल बाद बुधवार को अपने पैतृक गांव ल्वाली पहुंचे।
Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम(Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान(former captain) महेंद्र सिंह धोनी करीब 20 साल बाद बुधवार को अपने पैतृक गांव(native village) ल्वाली(Lwali) पहुंचे। पत्नी साक्षी संग उन्होंने गांव के मंदिरोंमें ईष्ट देवताओं की पूजा-अर्चना की और वनडे विश्वकप(one day world cup) में भारतीय टीम(Indian team) की जीत की प्रार्थना की।
अल्मोड़ा(almora ) के अंतर्गत जैन्ती तहसील(Jainti Tehsil) का ल्वाली महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) का पैतृक गांव है। मंगलवार को नैनीताल(nainital) पहुंच चुके माही बुधवार को करीब पौने 11 बजे अपनी पत्नी साक्षी के साथ पैतृक गांव पहुंचे तो खुशी में लोग झूम उठे। उन्होंने यहां गंगनाथ मंदिर, गोलू देवता(golu devta ), देवी माता और नरसिंह मंदिर(Narasimha Temple) में पूजा अर्चना की। भैयादूज(bhai dooj) पर गांव पहुंचे माही ने पर्व की खुशियां दोगुनी कर दी। गांव की बहनों और बुजुर्गों ने उनके सिर पर च्यूड़े रखकर उनके सुखद जीवन की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके साथ सेल्फी भी ली , वहीं माही और साक्षी ने भी सभी से कुशलक्षेम जानी।
गांव में मिले सम्मान और दुलार से माही और साक्षी काफी खुश दिखे साथ ही उन्होंने दो-तीन साल बाद बेटी के बड़ी होने पर उसे लेकर फिर गांव आने की भी इच्छा जताई|