पुलिस द्वारा मामले में नामजद ऐबरन कुमार गंगवार उम्र 53 वर्ष पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम बाजपुर पो जोखनपुर थाना बहेडी जिला बरेली उप्र को बुधवार को ज्योलिकोट भवाली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया ।
Almora news : विगत दिनों रानीखेत (Ranikhet) तहसील के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्यालीखेत में एक शिक्षक(Teacher) पर छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न (sexual harrasment) का आरोप लगा था। जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को आरोपी शिक्षक को ज्योलिकोट भवाली तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया हैं। एसएसपी प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep Kumar Rai) ने त्वरित कार्रवाई करने पर गिरफ्तारी टीम को 2 हजार 5 सौ रुपयों से पुरस्कृत किया हैं।
मामला राजस्व क्षेत्र तहसील रानीखेत (Ranikhet) का हैं जहां वादी हरीश चन्द्र जोशी द्वारा स्यालीखेत विद्यालय में कार्यरत शिक्षक पर विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न करने के संबंध में अभियोग दर्ज करवाया गया था। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय (SSP Pradeep Kumar Rai) मामले का तत्काल संज्ञान लेकर प्रकरण की विवेचना महिला थानाध्यक्ष बरखा कन्याल को सुपुर्द करते हुए, अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ओशिन जोशी के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम गठित की गयी। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मामले में नामजद ऐबरन कुमार गंगवार उम्र 53 वर्ष पुत्र प्यारे लाल निवासी ग्राम बाजपुर पो जोखनपुर थाना बहेडी जिला बरेली उप्र को दबिश देकर बुधवार को ज्योलिकोट भवाली तिराहे (जिला नैनीताल) से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । पूछताछ में ऐबरन कुमार गंगवार ने बताया कि वह 2006 से स्यालीखेत विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। वह 22 अप्रैल से अवकाश में चल रहा था। जिसके बाद प्रकरण संज्ञान में आने पर मेडिकल अवकाश पर चला गया । ज्योलिकोट भवाली तिराहे पर अल्मोड़ा पुलिस टीम की गिरफ्त में आ गया।