गोविंद अपने कुछ साथियों के साथ यहां किराए के मकान में रहता था गोविंद की उम्र 45 साल थी जो बीती रात वह अचानक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया इस दौरान उसका काफी खून बह जाने से उसने ने दम तोड़ दिया।
Almora News : उत्तराखंड (Uttarakhand) के अल्मोड़ा (Almora) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है. जहां मकान की छत से गिरकर एक नेपाली श्रमिक की मौत हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा (Almora) में अपने कुछ साथियों के साथ शहर के बाड़ी बगीचा इलाके में किराए पर रह रहे एक नेपाली श्रमिक की मकान की छत से गिरने से मौत हो गई, नेपाली मूल का गोविंद अपने कुछ साथियों के साथ यहां किराए के मकान में रहता था गोविंद की उम्र 45 साल थी जो बीती रात वह अचानक दो मंजिला मकान की छत से नीचे गिर गया इस दौरान उसका काफी खून बह जाने से गोविंद ने दम तोड़ दिया,
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंद के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है, वहीं मृतक के परिजनों को इस मामले की सूचना भी दे दी गई है फिलहाल डॉक्टरों के मुताबिक मौत का कारण सर में लगी गहरी चोट और बहुत ज्यादा खून का बहना बताया जा रहा है लेकिन फिर भी पुलिस अपनी तरफ से मामले की तहकीकात में जुट गई है।