Almora: एसएसजे परिसर के छात्र ने किया सुसाइड, नैनीताल का था रहने वाला !

अल्मोड़ा में एसएसजे परिसर के छात्र ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। छात्र नैनीताल का रहने वाला था।

Almora: एसएसजे परिसर के छात्र ने किया सुसाइड, नैनीताल का था रहने वाला  !
JJN News Adverties

Almora: अल्मोड़ा(almora) में एसएसजे परिसर(SSJ premises) के न्यू व्यॉयज छात्रावास में रहने वाले नैनीताल(nainital) के छात्र ने फंदे पर लटककर अपनी जान दे दी। इस घटना से पूरे कैंपस में अफरा-तफरी मच गई। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

जानकारी के मुताबिक, स्नो व्यू मल्लीताल(snow view mallital), नैनीताल निवासी मानव बिष्ट(manav bisht) पुत्र लक्ष्मण सिंह बिष्ट(laxman singh bisht) ने तीन माह पूर्व ही एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था। शुक्रवार को उसने प्रथम सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा दी और इसके बाद वह काफी देर तक अन्य साथियों के साथ बातचीत करता रहा। देर शाम वह छात्रावास के कमरे में चला गया। अन्य दिनों की तरह शनिवार सुबह परिजनों ने जब उसे फोन किया तो उसका फोन रिसीव नहीं हुआ।

परिजनों ने तब उसके साथियों से संपर्क किया। साथी जब उसके कमरे में पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद था जो काफी देर बाद भी नहीं खुला। साथियों ने इसकी सूचना छात्रावास प्रबंधन(hostel management) को दी। प्रबंधन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो भीतर उसका शव फंदे से लटका मिला। इस घटना से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई और सभी छात्र छात्रावास के पास जुटे रहे।

पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। सीओ विमल प्रसाद(CO Vimal Prasad) ने कहा कि पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सौपा गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties