अल्मोड़ा का मोहान-रानीखेत मोटर मार्ग मात्र 16 दिन में बनकर हुआ तैयार,हुआ शुभारंभ !!

अल्मोड़ा जिले के विकास खंड में बीते छह जुलाई को तेज बारिश के कारण  मोहान -रानीखेत मोटर मार्ग पर   ब्रिटिश कालीन पनियाली पुल ध्वस्त हो गया था।

अल्मोड़ा का मोहान-रानीखेत मोटर मार्ग मात्र 16 दिन में बनकर हुआ तैयार,हुआ शुभारंभ !!
JJN News Adverties

ALMORA NEWS; अल्मोड़ा जिले के विकास खंड में बीते छह जुलाई को तेज बारिश के कारण  मोहान -रानीखेत मोटर मार्ग(Mohan-Ranikhet Motorway) पर   ब्रिटिश कालीन पनियाली पुल ध्वस्त हो गया था।  जिसमे जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर(District Magistrate Almora Vineet Tomar) के निर्देशन पर बने बैली ब्रिज का  बीते दिन  जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर और  सल्ट विधायक महेश जीना(Salt MLA Mahesh Jeena) ने  भूमि पूजन कर रिबन काटकर पुल का शुभारंभ कर यातायात के लिए खोल दिया गया है।  बता दे इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि ब्रिटिशकाल में बने इस पुल के ध्वस्त हो जाने से लोगों को बहुत लंबा रास्ता तय कर जाना पड़ता था। जिससे क्षेत्रीय लोगों को परेशानियों को देखते हुए यहां बैली ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया था। उन्होंने बताया कि 16 दिन में तैयार इस पुल के बन जाने से लोगों को बहुत सुविधा होगी।
तो वही सल्ट विधायक महेश जीना ने कहा कि मात्र 16 दिन में पुल तैयार किया जाना अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन एवं लोक निर्माण विभाग को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब लोगों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्युकी  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) के निर्देशन में राज्य एवं जिले में तेजी से कार्य हो रहें हैं। इसके साथ ही सहायक अभियंता  लोक निर्माण विभाग जे सी पाण्डे ने इस संबंध में बताया कि ये पुल 16 .8 टन की भार क्षमता का है। ऐसे में वाहनों का आवागमन पुल की क्षमता के अनुसार ही किया जाएगा। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties