बीडीओ ताकुला और एई समेत चार अफसरों पर गबन की प्राथमिकी, इस मामले में फर्जी दस्तखत से हड़प ली रकम

बिना सड़क निर्माण किए 60 हजार और शौचालय बनवाए बिना 50 हजार का फर्जी भुगतान लेने के मामले में कोर्ट के आदेश पर सोमेश्वर कोतवाली में बीडीओ ताकुला सहित चार अफसरों के खिलाफ गबन की प्राथमिकी दर्ज हुई है।

 बीडीओ ताकुला और एई समेत चार अफसरों पर गबन की प्राथमिकी, इस मामले में फर्जी दस्तखत से हड़प ली रकम
JJN News Adverties

अल्मोड़ा के सोमेश्वर (Someshwar) स्थित ग्राम तीताकोट में बिना सड़क निर्माण किए 60 हजार रुपये और ग्राम शैल में शौचालय बनवाए बिना 50 हजार रुपये का फर्जी भुगतान लेने के मामले में कोर्ट के आदेश पर सोमेश्वर कोतवाली में बीडीओ ताकुला (BDO Takula), लघु सिंचाई ऊधमसिंह नगर के सहायक अभियंता सहित चार अफसरों के खिलाफ गबन की प्राथमिकी (FIR) दर्ज हुई है।

तहरीर देने वाले तीताकोट के तत्कालीन प्रधान सुधीर कुमार ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों से भी गुहार लगाई थी लेकिन किसी ने नहीं सुनी। सीजेएम अल्मोड़ा (CJM Almora) की कोर्ट में दाखिल परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश जारी किया गया। इन सभी पर धोखाधड़ी सहित अन्य धाराएं लगी हैं। अल्मोड़ा के सोमेश्वर कोतवाली अंतर्गत ग्राम तीताकोट के तत्कालीन प्रधान सुधीर कुमार ने दाखिल परिवाद में बताया कि वह 2018 में प्रधान थे। उनकी ग्राम पंचायत में बिना उनकी जानकारी के 60 हजार रुपये सीसी निर्माण कार्य मद में भुगतान किया गया। जानकारी होने पर जब खंड विकास अधिकारी ताकुला और बीडीओ कार्यालय में सम्बद्ध ऊधमसिंह नगर के लघु सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के एई (AE) ने कार्यादेश नहीं दिया। काम कराया नहीं गया और इसका भुगतान उनके द्वारा ले लिया गया। सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने फर्जी पत्र दिया कि कार्य पूर्ण हो चुका है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties