ANKITA BHANDARI MURDER CASE: होटलो और रिसोर्ट पर लगातार हो रही है छापेमारी, अब इन होटलो को भरना पड़ेगा चालान भारी !

Ankita Bhandari Hatyakand: अंकिता हत्याकांड(ankita murder) के बाद पुलिस होटलों और रिजॉर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है।

ANKITA BHANDARI MURDER CASE: होटलो और रिसोर्ट पर लगातार हो रही है छापेमारी, अब इन होटलो को भरना पड़ेगा चालान भारी !
JJN News Adverties

Ankita Bhandari Hatyakand: अंकिता हत्याकांड(ankita murder) के बाद पुलिस होटलों और रिजॉर्ट पर लगातार कार्रवाई कर रही है। वही इस कड़ी मे अल्मोड़ा जिले(almora) मे पुलिस ने  हॉटेलों और रेसॉर्टस पर पाई गई अनीयमित्ताओ पर बड़ी कार्यवाही की है । 

आपको बता दे अल्मोड़ा जिले के SSP प्रदीप कुमार राय(ssp pradeep kumar rai) ने सभी क्षेत्राधिकारियों  और सभी थाना और चौकी प्रभारियों को होटलों , रिसॉर्टो , होमस्टे और स्पा सेंटरों की चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे साथ ही रिसेप्शन में पुलिस कंट्रोल रूम, लोकल थाना और  थानाध्यक्ष का नंबर का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए  थे । इसी क्रम मे जिले  के सभी थानों द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 123 होटलों , रेसॉर्टस  , होमस्टे  और स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई।  वही चेकिंग के दौरान  579 कर्मचारियों के सत्यापन चैक किये गये।

संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान अनियमितता पाए जाने पर  26 होटलों  और रिसॉर्टो  को नोटिस दिया  साथ ही  9 होटलों और रिसॉर्टो  के ₹90,000 के चालान किए गए । वही अल्मोड़ा पुलिस(almora police) का कहना है की  प्रशासन के साथ मिलकर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties