उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी से नामांकन जारी है जिसके चलते आज द्वाराहाट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल शाही ने रानीखेत तहसील पहुंच कर नामांकन फॉर्म भरा।
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 21 जनवरी से नामांकन जारी है जिसके चलते आज द्वाराहाट विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के अनिल शाही ने रानीखेत तहसील पहुंच कर नामांकन फॉर्म भरा।
नामांकन करवाने से पहले अमित शाह ने अपने घर पर कन्या पूजन और गणेश पूजन कर भगवान से आशीर्वाद लिया। और फिर वे द्वाराहाट से अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 12.00 बजे रानीखेत पहुंचे। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रानीखेत तहसील परिसर में अपना नामांकन किया।
अनिल शाही पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रह चुके है साथ ही वे अल्मोड़ा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी है अब देखने होगा कि क्या वो द्वाराहाट की सीट पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लहरा पते है या नहीं।