द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी पर लगा एक हजार रुपए देने का जुर्माना साथ ही उन्हे 8 अक्तूबर को परिवार कोर्ट में पेश होना होगा.
द्वारहाट से भाजपा विधायक महेश नेगी के द्वारा एक महिला का रेप किया गया था जिसके बाद वो गर्भवती भी हो गई थी.कुछ महीनों पहले उस महिला ने विधायक पर रेप का आरोप लगाते हुए अपनी बेटी का पालन-पोषण करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर 60 हजार रुपए हर महीने भुगतान की मांग की थी.इस मामले में विधायक महेश नेगी के अदालत में हाजिर नहीं होने पर एक हजार रुपए जुर्माना देने के आदेश दिए हैं.इसी के साथ अब उन्हें 8 अक्तूबर को परिवार न्यायालय में पेश होना होगा.न्यायालय ने इसके आदेश जारी किए हैं.इससे पहले भी विधायक नेगी कई तारीखों पर न्यायालय में हाजिर नहीं हुए हैं.
पीड़िता के अधिवक्ता एसपी सिंह ने बताया कि उनकी ओर से मार्च में बच्ची के भरण पोषण भत्ते की मांग की गई थी. इसके लिए परिवार कोर्ट में एक मुकदमा दाखिल किया गया था. इसमें विधायक महेश नेगी को अदालत कई बार हाजिर होने का मौका दे चुकी है, लेकिन विधायक एक बार भी अदालत में पेश नहीं हुए हैं. शनिवार को भी इस मामले की सुनवाई होनी थी, मगर विधायक अदालत नहीं पहुंचे. इस पर अदालत ने उनके ऊपर एक हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. अब परिवार कोर्ट में विधायक महेश नेगी की पेशी आठ अक्टूबर को होनी तय की गई है.