उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. हल्द्वानी में कांग्रेस ने विशाल जनसभा कर चुनाव का बिगुल फूंका ,जिसके बाद अब भाजपा भी पहाड़ से चुनावी रण में जाने की तैयारी कर रही है.
अल्मोड़ा. अगले साल होने वाले उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. हल्द्वानी में कांग्रेस ने विशाल जनसभा कर चुनाव का बिगुल फूंका ,जिसके बाद अब भाजपा भी पहाड़ से चुनावी रण में जाने की तैयारी कर रही है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 नवंबर को अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम को लेकर अल्मोड़ा में कार्यकर्ताओं ने जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए मंत्री और विधायक द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक भी आयोजित की गई. जिसके कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी को जिम्मेदारियां भी सौंपी गई है. आपको बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष इस कार्यक्रम में अल्मोड़ा नगर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता के घर जाकर उनसे मुलाकात भी करेंगे।