नेशनल हाईवे 309 में मोहान स्थित वन चौकी से करीब 50 मीटर आगे अल्मोड़ा मार्ग को जोड़ने वाला पनाली पुल लगातार हो रही बारिश के बाद बह गया |
प्रदेश में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से जहां एक और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं बरसाती नदी नाले भी उफान पर है
नेशनल हाईवे (National highway) 309 में मोहान स्थित वन चौकी (Forest post) से करीब 50 मीटर आगे अल्मोड़ा मार्ग को जोड़ने वाला पनाली पुल लगातार हो रही बारिश के बाद बह गया | मौके पर मौजूद वनकर्मी नीरज ने बताया कि जिस वक्त इस पुल का एक पिलर भारी बारिश की चपेट में आने के बाद बहा उसी दौरान एक छोटा हाथी पुल पर प्रवेश कर चुका था लेकिन छोटा हाथी वाहन चालक को सचेत करते हुए पुल से पीछे कर दिया गया | बता दें पुल पर खतरे को देखते हुए मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने यातायात पूरी तरह बंद कर दिया है ।