अल्मोड़ा में भारी बारिश के चलते पुल बहा , यातायात बाधित

नेशनल हाईवे 309 में मोहान स्थित वन चौकी से करीब 50 मीटर आगे अल्मोड़ा मार्ग को जोड़ने वाला पनाली पुल लगातार हो रही बारिश के बाद बह गया |

अल्मोड़ा में भारी बारिश के चलते पुल बहा , यातायात बाधित
JJN News Adverties

प्रदेश में लगातार हो रही तेज मूसलाधार बारिश से जहां एक और आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है तो वहीं बरसाती नदी नाले भी उफान पर है 

नेशनल हाईवे (National highway) 309 में मोहान स्थित वन चौकी (Forest post) से करीब 50 मीटर आगे अल्मोड़ा मार्ग को जोड़ने वाला पनाली पुल लगातार हो रही बारिश के बाद बह गया | मौके पर मौजूद वनकर्मी नीरज ने बताया कि जिस वक्त इस पुल का एक पिलर भारी बारिश की चपेट में आने के बाद बहा उसी दौरान एक छोटा हाथी पुल पर प्रवेश कर चुका था लेकिन छोटा हाथी वाहन चालक को सचेत करते हुए पुल से पीछे कर दिया गया | बता दें पुल पर खतरे को देखते हुए मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने यातायात पूरी तरह बंद कर दिया है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties