अलमोड़ा में यहां मिली जली हुई कार, इलाके में मचा हड़कंप

अलमोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग पर मिली एक जली हुई अल्टो कार.कार में दो आग से झुलसे हुए लोग भी मिले, जिनमें से एक की मौके पर मौत हुई जबकि दूसरे को अलमोड़ा अस्पताल ले जाया गया.

अलमोड़ा में यहां मिली जली हुई कार, इलाके में मचा हड़कंप
JJN News Adverties

अल्मोड़ा से दुखद घटना सामने आ रही है, जहाँ अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ मार्ग में पड़ने वाले आरतोला के पास एक कार खाई में जली हुई मिली। साथ ही कार में दो आग से झुलसे  हुए लोग मिले। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे को गम्भीर हालत में अल्मोड़ा अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार घटना अल्मोड़ा विकासखंड के धौलादेवी अंतर्गत अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ मार्ग की है, जहां आरतोला प्लांट के पास एक आल्टो जली हुई थी, जो सुबह 04 बजे खाई में गिरी मिली।

बताया जा रहा है कि मार्निंग वॉक को निकले कुछ लोगों की नजर इस कार पर पड़ी। तो देखा कि कार के पास दो लोग झुलसी हुए मिले। जिसकी सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची, जिसने स्थानीय लोगों की मदद कार और दो युवकों को रेस्क्यू किया गया। साथ ही आग से झुलसे हुए युवक को 108 एम्बुलेंस की मदद से अल्मोड़ा चिकित्सालय पहुचाया गया।

कार इस कदर जल चुकी है कि कुछ भी खास पता नहीं लग पा रहा है। फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है, दोनों ही व्यक्तियों की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties