अल्मोड़ा में चुनाव से पहले प्रत्याशी भर रहे दम अपनी उपलब्धियों के गा रहे गुण

त्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय बचा है , चुनाव में जीत को लेकर प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे है

 अल्मोड़ा में चुनाव से पहले प्रत्याशी भर रहे दम  अपनी उपलब्धियों के गा रहे गुण
JJN News Adverties

 UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर अब कुछ ही समय बचा है , चुनाव में जीत को लेकर प्रत्याशी पूरा जोर लगा रहे है , जिसके चलते  अल्मोडा जिले की पर्यटन नगरी रानीखेत विधानसभा(Ranikhet Assembly) के नगर पालिका परिषद चिलियानौला से निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी विनोद जोशी(Independent president candidate Vinod Joshi) ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि.... नगर पालिका चिलियानौला में नाली निर्माण, बंदरों और सूअरो का आतंक,कूड़े का निस्तारण, पेयजल की समस्या को दूर करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। इसके साथ ही पेयजल की लडाई भी मैं  लड चुका हूं। उन्होंने कहा कि  पूर्व मुख्यमंत्री एन डी तिवारी(Former Chief Minister ND Tiwari) के शासनकाल में 200 हैडपम्प क्षेत्र के लिए लाया था। वहीं उन्होंने कहा कि मैं लोगों के सुख दुःख में काम आया हूं।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties