सेना में भर्ती का झांसा देकर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज

सेना में भर्ती कराने का सपना दिखाकर 2 युवकों से लाखों रुपए ठग लिए। बता दे की लालकुआं क्षेत्र में रहने वाले जानवरों के डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

सेना में भर्ती का झांसा देकर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
JJN News Adverties

भारतीय सेना में तो नौकरी पाने के लिए सब ही इच्छुक होते है मगर इस इच्छा का लोग अब गलत फायदा उठाने लगे है। भारतीय सेना में नौकरी दिलाने के लिए कई ठगी के मामले पहले भी सामने आए थे वही एक और मामला लालकुआं से सामने आया है जहा सेना में भर्ती कराने का सपना दिखाकर 2 युवकों से लाखों रुपए ठग लिए। बता दे की लालकुआं क्षेत्र में रहने वाले जानवरों के डॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

बताया जा रहा है कि बिंदुखत्ता में रहने वाले विमल सिंह मेहरा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी दो साल पहले Durga Dutt Dwivedi नाम के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई। Durga Dutt Dwivedi ने कहा कि कोई युवक बेरोजगार हैं और सेना में नौकरी करना चाहते हैं तो वो उन्हें भर्ती करा सकता है। बात पांच लाख रुपये प्रत्येक युवक की तय हुई दो युवकों पवन सिंह और विनोद सिंह जो दोनों ही अल्मोड़ा के रहने वाले है उन्होंने भर्ती होने के लिए 2 साल पहले  बैंक से लोन और रिश्तेदारों से उधार लेकर 5 लाख रुपये दिए। दुर्गादत्त ने नौकरी का झांसा देकर पैसा हड़प लिए लेकिन नौकरी नहीं लगाई अब वो पैसे देने से मुकर रहे है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली पुलिस ने धारा 420 IPC के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


 

JJN News Adverties
JJN News Adverties