इस वक्त रानीखेत से खबर आ रही है, जहां लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. पानी का बहाव इतना तेज है कि बिनसर महादेव मंदिर का गेट टूट गया है
रानीखेत. इस वक्त रानीखेत से खबर आ रही है, जहां लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है. पानी का बहाव इतना तेज है कि बिनसर महादेव मंदिर का गेट टूट गया है. और पूरे मंदिर में पानी घुस गया है. और धार्मिक पर्यटक स्थल सोनी बिनसर क्षेत्र में बादल फटने जैसे हालात बन गए हैं. भारी बारिश से बिनसर नाले ने विकराल रूप ले लिया। जिससे बिनसर महादेव मंदिर परिसर भी जलमग्न हो गया. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से लोगों में दहशत फेल गई है. बता दें उत्तराखंड में मानसून आने से पहले ही मूसलाधार बारिश होने लगी है, लगातार हो रही बारिश ने पहाड़ में राहत तो दी. लेकिन कहीं-कहीं यह बारिश आफत भी बन गई है. कुछ इलाकों में पहाड़ी गिरने से मलबा सड़क पर आ गया इस वजह से सड़कों पर जाम भी लग गया.