कोरोना अपडेट: प्रदेश में मिले 2439 कोरोना संक्रमित जबकि 13 लोगों ने गंवाई जान

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 2439 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है.

कोरोना अपडेट: प्रदेश में मिले 2439 कोरोना संक्रमित जबकि 13 लोगों ने गंवाई जान
JJN News Adverties

उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में आज कमी आई है. राज्य में पिछले 7 महीनों के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले थमते नज़र आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज यानी गुरुवार को प्रदेश भर में 2439 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है. जो पिछले दिनों की तुलना में काम है. सके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 3999 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है. जबकि 13 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है. 

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा व्यवस्थाएं बेहतर करने में लगा है. तो वही, उत्तराखंड शासन सख्त से सख्त कदम उठाए जाने की बात कह रही है।

स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 31221 एक्टिव केस हैं. तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 621 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही नैनीताल जिले में 250, बागेश्वर जिले में 52, चंपावत जिले में 33, उत्तरकाशी जिले में 94, हरिद्वार जिले में 305, अल्मोड़ा जिले में 195, रुद्रप्रयाग जिले में 87, पिथौरागढ़ जिले में 23, टिहरी जिले में 63, चमोली जिले में 196, पौड़ी जिले में 209 और उधमसिंह नगर जिले में 311 केस आये है.  बुधवार को प्रदेश भर में 2904 नए मामले सामने आए थे।

JJN News Adverties
JJN News Adverties