उत्तराखंड में आज 716 संक्रमित मरीज़ मिले। जबकि 1354 मरीज ठीक हो कर घर पहुंचे हैं। वर्तमान समय में उत्तराखंड में 7560 कोरोना संक्रमित मरीज़ हैं
उत्तराखंड में आज 716 संक्रमित मरीज़ मिले। जबकि 1354 मरीज ठीक हो कर घर पहुंचे हैं। वर्तमान समय में उत्तराखंड में 7560 कोरोना संक्रमित मरीज़ हैं। देहरादून और पौड़ी के श्रीनगर में दो लोगों की मौत भी हुई है। पिछले 24 घंटों में 1354 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ के बाद घर वापसी की है.
चमोली में 88,हरिद्वार में 87, पौड़ी में 74, अल्मोड़ा में 56, नैनीताल में 47, उध्मसिंह नगर में 38,चंपावत में 29, टिहरी में 26, पिथौरागढ़ में 21,उत्तरकाशी में 17, रूद्रप्रयाग में 14, और बागेश्वर में 7 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।