अल्मोड़ा में गांव के 35 घरों में जोशीमठ की तरह दरारें , जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश

अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों में जोशीमठ (गढ़वाल) की तरह दरारें आ गई हैं। एक महीने में चार मकान दरारों के कारण गिर गए हैं। करीब 35 मकान बेहद जर्जर हालत में हैं।

अल्मोड़ा में गांव के 35 घरों में जोशीमठ की तरह दरारें , जिलाधिकारी ने एसडीएम को दिए जांच के आदेश
JJN News Adverties

अल्मोड़ा जिले के ल्वेटा गांव के मकानों में जोशीमठ (Joshimath) की तरह दरारें आ गई हैं। एक महीने में चार मकान दरारों के कारण गिर गए हैं। करीब 35 मकान बेहद जर्जर हालत में हैं। अनहोनी की आशंका के चलते कई लोग टेंट लगाकर रह रहे हैं कुछ ग्रामीणों ने रिश्तेदारों के यहां शरण ली है।

भैंसियाछाना ब्लाॅक (Bhainsiyachhana Block) स्थित ल्वेटा के ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय (DM Alok Kumar Pandey) से मुलाकात कर गांव की स्थिति से अवगत कराया। बताया कि वर्ष 2010 में भी उनके गांव के कई मकानों में दरारें आई थीं और छह मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए थे। उस समय प्रशासन ने तीन प्रभावित परिवारों को 1.20-1.20 लाख रुपये मुआवजा दिया था | अब फिर से गांव के करीब 35 मकानों में दरारें आ गई हैं। भयावह होती स्थिति से गांव की करीब 350 की आबादी के सिर से छत छिनने का खतरा मंडरा रहा है। गांव की पानी की लाइन भी उखड़ गई है। 
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties