अल्मोड़ा में यहाँ जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च , फिर भी पानी को को तरस रहे ग्रामीण !!

जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन फिर भी ग्रामीण योजना से संतुष्ट नहीं दिख रहें हैं।

अल्मोड़ा में यहाँ जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों रुपए खर्च , फिर भी पानी को को तरस रहे ग्रामीण !!
JJN News Adverties

ALMORA NEWS; जल जीवन मिशन योजना के तहत सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च किए लेकिन फिर भी ग्रामीण योजना से संतुष्ट नहीं दिख रहें हैं। अल्मोड़ा जिले के सल्ट विकासखंड के  काने, गिगडे, हिनौला गांव के ग्रामीणों को भले ही जल जीवन मिशन योजना से प्रत्येक परिवार को कनेक्शन दिया गया है ,लेकिन ग्रामीणों का कहना है की उन्हे पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। इन गाँवों की करीब 700 की आबादी को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। वहीं क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि प्रकाश बर्थवाल(Panchayat representative Prakash Barthwal) का कहना है कि काने, गिगडे और हिनौला के  ग्रामीणों को पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है। जल जीवन मिशन योजना से प्रत्येक परिवार को कनेक्शन दिया गया है लेकिन पानी नहीं मिल रहा है | साथ ही उन्होंने बताया विभागीय अधिकारियों को कई बार सूचना देने के बाद भी पेयजल किल्लत दूर नहीं हो पाई। वहीं जल निगम अधिशासी अभियंता समीर प्रताप सिंह(Jal Nigam Executive Engineer Sameer Pratap Singh) ने बताया कि काने, गिगडे, हिनौला गांव में बीते जुलाई माह में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत पेयजल लाइन को विभाग द्वारा दुरस्त किया गया था | मगर अज्ञात व्यक्ति ने लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया । जिस कारण ग्रामीणों पेयजल किल्लत झेलनी पड़ रही है  विभाग द्वारा पेयजल लाइन को दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties