उत्‍तराखंड में आसमान से बरसी आफत, पांच की मौत; आइ‌टीबीपी जवान समेत चार लापता

पिथौरागढ़ और चंपावत में तीन महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक किशोर लापता है हल्द्वानी और अल्मोड़ा में भी बारिश से दो लोगों की मौत हो गई मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

उत्‍तराखंड में आसमान से बरसी आफत, पांच की मौत; आइ‌टीबीपी जवान समेत चार लापता
JJN News Adverties

Weather Forecast: कुमाऊं में दो दिन से लगातार हो रही भारी वर्षा शुक्रवार को जानलेवा साबित हुई। घरों में मलबा घुसने और गौशाला पर पेड़ गिरने से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) व चंपावत (Champawat) जिले में तीन महिलाओं की सांसे थम गई, जबकि एक किशोर लापता हो गया। पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में पेट्रोलिंग पर निकला आइटीचीपी जवान (itchy jawan) व पोर्टर भी लापता हैं। सितारगंज के ग्राम कौंचा अशरफ निवासी गुरनाम सिंह चारा काटने के दौरान कैलास नदी में गिर गया। उसका भी पता नहीं चल पाया। हल्द्वानी व अल्मोड़ा में नालों में बहने से युवक व बुजुर्ग की मौत हो गई।

JJN News Adverties
JJN News Adverties