जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर और SSP अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ITI चितई में बनाये गये स्टांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
District Magistrate did surprise inspection of strong room in Almora and also gave these instructions:- लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा विनीत तोमर और SSP अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा ने ईवीएम मशीनों की सुरक्षा के लिए ITI चितई में बनाये गये स्टांग रुम का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
आपको बता दें इस दौरान स्ट्रांग में निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों और सुरक्षा व्यवस्था में लगी फोर्स को चैक किया गया। ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों को किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश नहीं करने देने और चौकस होकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए | निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त पाई गई ।साथ ही मतगणना में लगने वाले ड्यूटी प्वाइंटो को चिन्हित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सीडीओ अल्मोड़ा आकांक्षा कोण्डे , ADM अल्मोड़ा चंद्र सिंह मर्तोलिया, SDM अल्मोड़ा जयवर्धन शर्मा, निरीक्षक एलआईयू कमल कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र समेत जिला और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।