हल्द्वानी जेलर को दिए जांच के आदेश, जेल से चल रहा नशा तस्करी आईजी ने 15 दिन में जांच के दिए निर्देश
अल्मोड़ा. जेल से चल रहे नशा तस्करी मामले में जेल विभाग ने सख्ती दिखाई है इस मामले में जेल आईजी पुष्पक ज्योति ने हल्द्वानी जेलर को जांच के आदेश भी दिए हैं. हल्द्वानी जेलर को जांच रिपोर्ट 15 दिन में देने का आदेश दिया गया है, गौरतलब है कि विगत 23 नवंबर को स्पेशल टास्क फोर्स ने अल्मोड़ा समेत राज्य के कई जेलों में छापेमारी की थी । जिस दौरान एसटीएफ ने अल्मोड़ा जेल से मोबाइल, नकदी समेत नशे का धंधा पकड़ा था।
एसटीएफ की तफ्तीश में यह मालूम चला कि जेल में नशा तस्करी का यह पूरा नेटवर्क महिपाल और अंकित बिष्ट चला रहे थे। जानकारी के अनुसार बताते चले कि दोनों जेल से ही नशा तस्करी का नेटवर्क चला रहे थे. इसके बाद एसटीएफ ने जेल के बाहर तीन जिलों में इनके पांच ठिकानों पर भी छापे मारे थे, और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले के सामने आने के बाद जेल आईजी पुष्पक ज्योति हल्द्वानी जेलर को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.
बता दें कि अल्मोड़ा जेल में बंद बदमाशों द्वारा अंदर से अपना नेटवर्क चलाने का ये कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी अल्मोड़ा जेल से इस तरह के मामला सामने आ चुका है। जिसका खुलासा भी उत्तराखंड एसटीएफ ने किया था।