सल्ट के बंद्राण में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत !!

अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट के ग्राम पंचायत नागतले बंद्राण बसनाल गांव में  रात को हाथियों का झुंड बसनाल गांव पहुंच गया।

सल्ट के बंद्राण में हाथियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीणों में दहशत !!
JJN News Adverties

ALMORA NEWS; अल्मोडा जिले के विकास खण्ड सल्ट के ग्राम पंचायत नागतले बंद्राण बसनाल गांव में  रात को हाथियों का झुंड बसनाल गांव पहुंच गया। जिस दौरान गांव में बने राजा हरुहीत मंदिर प्रांगण में बने कमरे की दीवार और गेट तोड़ डाला। यही नहीं कमरे को तोड़ कर सारा सामान तहस-नहस कर दिया। और मुख्य मंदिर के लोहे के गेट को भी नुकसान पहुंचाया। जिसमे ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हाथियों का झुड बंद्राण क्षेत्र में दिखाई दे रहा है। हर समय हाथियों का भय लगा रहता है कि हाथियों का झुंड किसी दिन उनके घरों पर हमला न कर दे। पहले भी हाथियों ने अमोड़ी में आम के बगीचों को काफी नुकसान पहुंचाया था। जिसमे 150 से ज्यादा पेड़ों को तोड़कर सारी फसल बर्बाद कर दी थी। तो वही इस संबंधमें ग्राम प्रघान प्रतिनिधि दीपक उनियाल का कहना है कि नागतले बंद्राण गांव में आये दिन हाथी का खतरा बना रहता है। जिसका आज तक समाधान नहीं हो पाया। तो दूसरी ओर वन क्षेत्राधिकारी जौरासी उमेश पाण्डे ने बताया कि नागतले बंद्राण बसनाल गांव में वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर जाकर मौक़ा मुआयना किया। साथ ही उन्होंने कहा की उच्च अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।एक टीम का गठन कर प्रभावित क्षेत्र में गश्त किया जाएगा। और हाथी गतिविधियों में नजर रखने के लिए कैमरा टेप लगाया गया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties