Latest Uttarakhand News : रानीखेत में रोजगार प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

आज रानीखेत में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा रोजगार प्रशिक्षण शिविर और कार्यशाला का आयोजन किया गया

Latest Uttarakhand News : रानीखेत में रोजगार प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News : रानीखेत में रोजगार प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन : पहाड़ों से पलायन को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार नयी नयी योजनाएं धरातल पर ला रही है। इसी क्रम में आज रानीखेत विधानसभा के विकासखण्ड ताड़ीखेत के श्रद्धानंद क्रीड़ा मैदान में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा बिच्छू घास से रेशा, धागा और  कपड़ा तैयार करने हेतु रोजगार प्रशिक्षण शिविर और  कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल, पर्यटन सलाहकार भास्कर खुल्बे, सचिव ग्राम्य विकास विभाग डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम, जिलाधिकारी अल्मोड़ा सुश्री वंदना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंशुल कुमार और संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उद्धाटन किया।

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य पहाड़ के उत्पादों का वैज्ञानिक दोहन कर रोजगार पैदा करना है। जिसमें महिला समूहों को बिच्छू घास से ऑर्गेनिक चाय और रेशे से कपड़ा बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties