पहाड़ की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग छह दिन बाद भी सुचारू नहीं हो सका है। क्वारब में सड़क धंसने से बीते छह दिन से एनएच पर वाहनों का संचालन बाधित है
पहाड़ की लाइफ लाइन अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (Almora-Haldwani National Highway) छह दिन बाद भी सुचारू नहीं हो सका है। एनएच (NH) पर यातायात सुचारू नहीं होने से लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। क्वारब में सड़क धंसने से बीते छह दिन से एनएच पर वाहनों का संचालन बाधित है।
क्वारब डेंजर जोन (Qarb Danger Zone) परेशानी का कारण बन गया है। चार माह से क्वारब के समीप भूस्खलन और पहाड़ी दरकने से जहां आए दिन एनएच पर वाहनों की रफ्तार थम रही थी। वहीं, छह दिन पहले वर्षा के बीच सड़क का हिस्सा सुयाल नदी (Suyal River) में समा जाने से यातायात पूरी तरह ठप पड़ गया है। तब से अल्मोड़ा पहुंचने के लिए यात्रियों और पर्यटकों को अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। इससे समय नष्ट होने के साथ ही वे आर्थिक नुकसान भी झेल रहे हैं।