गर्मी बढ़ने के साथ-साथ उत्तराखंड के जंगलों में आग का तांडव जारी है। ताजा मामले में अल्मोड़ा जिले के ताकुला ब्लाक के वन पंचायत भेटा और बरसीला के जंगलों में अचानक भीषण आग लग गई
गर्मी बढ़ने के साथ-साथ उत्तराखंड(Uttarakhand) के जंगलों में आग का तांडव जारी है। ताजा मामले में अल्मोड़ा (Almora) जिले के ताकुला ब्लाक के वन पंचायत भेटा और बरसीला के जंगलों में अचानक भीषण आग लग गई। करीब 10 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान ढाई हेक्टेयर से अधिक जंगल जलकर खाक हो गया। इन दिनों जंगलों में आग की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं।
बीते रोज ताकुला ब्लाक(Takula Block) के वन पंचायत भेटा और बरसीला के जंगलों में आग भीषण आग धधक गई। आग तेजी से आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ने लगी। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण आधी रात में ही आग बुझाने जुट गए। ग्रामीणों की सूचना के बाद हंस फाउंडेशन (Hans Foundation) की टीम के साथ ही चयनित फायर फाइटर, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल भी आग बुझाने में जुट गए। जबकि सूचना के बाद विभागीय कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे।