अल्मोड़ा के स्याल्दे विकासखंड के तल्ला भाकुड़ा नगर गांव के नाप खेतों में आग लग गई। तो वही विकासखंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज मे बारिश के समय खेल मैदान में भूस्खलन होने की संभावनाएं बढ जाती है।
ALMORA NEWS; गर्मी बढ़ने के साथ एक बार फिर जंगलों में आग की घटनाएं सामने आने लगी हैं। अल्मोड़ा(Almora) के स्याल्दे विकासखंड के तल्ला भाकुड़ा नगर गांव के नाप खेतों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। लोग आग बुझाने के लिए यहां से वहां दौड़ते रहे। लेकिन तेज हवाओं ने आग को और विकराल कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक वनाग्नि(Forest fire) ने आबादी क्षेत्र में पहुंचकर 35 से अधिक घास के लुटे जलाकर राख कर दिए । स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने साड़ी तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया | वनाग्नि की इस घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से उचित मुआवजा देने की मांग की है। इस बारे में बात करते हुए स्थानीय ग्रामीण घ्यान सिंह बिष्ट ने बताया कि अचानक आग लगने से ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई थी । 35 से अधिक घास के लुटे आग की चपेट में आने से जलकर खाक हो गए | वहीं उपवन क्षेत्राधिकारी जीत सिंह रावत(Park Area Officer Jeet Singh Rawat) ने बताया कि गांव के नीचे नाप खेतों में झाड़ियां जलाई गई थी । संभवत: इसके चलते ही आग जंगल में फैली और यहां तक पहुंच गई।
वही दूसरी ओर अल्मोड़ा जिले के विकासखंड सल्ट के राजकीय इंटर कॉलेज(Government Inter College) नैनवाल पाली में 2010-2011 में पूर्व विधायक स्व सुरेन्द्र सिंह जीना ने विधायक निधि से खेल मैदान बनाया था । लेकिन बारिश के समय खेल मैदान में भूस्खलन होने की संभावनाएं बढ जाती है। जिससे छात्र,छात्राओं के बीच धसने का खतरा बना रहता है। हर साल बारिश बरसात में यही स्थिति पैदा हो जाती है जिससे छात्र -छात्राओं को खेलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । इस बारे में बात करते हुए अभिभावक संघ के अध्यक्ष बालम गिरी गोस्वामी(Parents Association President Balam Giri Goswami) ने बताया की बारिश के समय पानी भरने के कारण बच्चों को खेलकुद में असुविधा होती है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से दीवार बनाने की भी मांग की ।