अल्मोड़ा में माता-पिता के निधन से तनाव में चल रही एक युवती ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया
Uttarakhand News:- अल्मोड़ा(Almora) में माता-पिता के निधन से तनाव में चल रही एक युवती ने खुद को आग लगा ली। गंभीर हालत में उसे हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल(Dr. Sushila Tiwari Hospital) में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान रविवार को उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के दन्या गांव निवासी मोहन चंद्र पालीवाल की एक साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इससे कुछ महीने पहले ही उनकी पत्नी का भी निधन हो गया था। मोहन की मौत के बाद उनके दोनों बच्चे अनाथ हो गए थे। चाचा और ताऊ का परिवार दोनों का पालन-पोषण कर रहा था। माता-पिता की मौत के बाद 23 साल की किरन पालीवाल गहरे तनाव में आ गई थी।
पुलिस ने बताया कि 31 जनवरी को किरन ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर(by spraying petrol) आग लगा ली थी। उसका 60 प्रतिशत शरीर झुलस गया था। अल्मोड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद उसे हल्द्वानी के एसटीएच लाया गया। जहां दो दिन उसका उपचार चला और आखिरकार रविवार को वह जिंदगी की जंग हार गई। वहीँ कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम(post mortem) कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।