गोल्ज्यू संदेश यात्रा का अल्मोडा में हुआ भव्य स्वागत !!

सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा में गोल्ज्यू संदेश यात्रा  अल्मोडा नगर के घारानौला, दुगालखोला, खत्याड़ी होते हुए सिद्धनौला मंदिर पहुंचे

गोल्ज्यू संदेश यात्रा का अल्मोडा में हुआ भव्य स्वागत !!
JJN News Adverties

ALMORA NEWS; सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा में गोल्ज्यू संदेश यात्रा  अल्मोडा नगर के घारानौला, दुगालखोला, खत्याड़ी होते हुए सिद्धनौला मंदिर पहुंचे पर स्थानीय लोगों , महिलाएं पारंपरिक कुमाऊनी परिधान में ढोल - नगाड़े से  भब्य स्वागत साथ ही गोल्यू देवता के रथ का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया । इस दौरान छोलिया नृत्य के कलाकारों ने भी शानदार प्रस्तुति दी । तो वही देव डंगरियों की ओर से देवों का अवतरण किया गया। साथ स्थानीय लोगों ने गोल्ज्यू का आर्शीवाद लिया। बता दे गोल्ज्यू महाराज के नारे लगाए।तो वही गोल्ज्यू संदेश यात्रा कुमाऊं , गढ़वाल मंडलों के कई स्थानों से होकर सांस्कृतिक नगरी अल्मोडा पहुंची। जिसमे वक्ताओं का कहना है कि कुमाऊं , गढ़वाल मंडलों को एक सूत्र में जोड़ती है और दोनों मंडलों के धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूती मिलती है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties