कुंजवाल ने साफ कहा कि कल जागेश्वर धाम में bjp के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट के साथ अभद्रता की और गाली गलौच और मारपीट की है।
यूपी के भाजपा सांसद द्वारा मंदिर मे गाली गलोच और जागेश्वर के पुजारियों के अपमान के विरोध में जागेश्वर विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडे, ब्लाक अध्यक्ष पूरन बिष्ट, दीवान सिंह भैसोड़ा, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, कमल बिष्ट, कुंदन गाडियां सहित अन्य कांग्रेस जन के साथ जागेश्वर धाम में 24 घण्टे के उपवास में बैठ गए है, कुंजवाल ने साफ कहा कि कल जागेश्वर धाम में bjp के सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा मंदिर समिति के प्रबंधक भगवान भट्ट के साथ अभद्रता की और गाली गलौच और मारपीट की, जागेश्वर हमारा धार्मिक स्थल के साथ साथ धार्मिक आस्था का केन्द्र भी है, भारत की संसद में बैठने वाला व्यक्ति ऐसी अभ्रदता कर सकता तो वह व्यक्ति देश का और क्षेत्र का हित कैसे सोच सकता है उसकी मानसिकता क्या है इस घटना से प्रदर्शित होती है।