वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने शहर में यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ यातायात निरीक्षक हल्द्वानी और CPU को वाहन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (SSP Prahlad Narayan Meena) ने हल्द्वानी शहर में यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ यातायात निरीक्षक हल्द्वानी और CPU को वाहन चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। एसएसपी के आदेशों की अनुपालन के क्रम में पुलिस (Police) लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रही है |
इसी कड़ी में यातायात निरीक्षक शिवराज बिष्ट, CPU प्रभारी जगदीश राम कोहली (CPU in-charge Jagdish Ram Kohli) द्वारा पुलिस टीम के साथ बीती शाम मुखानी थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों जैसे पीलीकोठी,लालडाट,ऊंचापुल, कुसुमखेड़ा आदि पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया | इस अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के खिलाफ अलग-अलग मामलों में कार्रवाई की गई |