सल्ट में पौड़ी गढ़वाल से गाज़ियाबाद के लिए बारात की बस खाई में गिर गई, हादसे में मौके पर लड़के की बुआ की मौत हो गई है.
सल्ट. इस वक्त की दुखद खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से आ रही है. जहां सल्ट में पौड़ी गढ़वाल से गाज़ियाबाद के लिए बारात की बस खाई में गिर गई. हादसे में मौके पर लड़के की बुआ की मौत हो गई है. जबकि दो लोगों को रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को पुलिस व आईटीबीपी जवानों की मदद से रामनगर के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को नंदगांव गाजियाबाद से बारात अदालीखाल पौड़ी गढ़वाल आई थी। जो आज शुक्रवार को दुल्हन को लेकर वापस लौट रही थी, लेकिन पौड़ी गढ़वाल के पास शंकरपुर चौकी से करीब 1 किलोमीटर मरचूला से पहले धुमाकोट बुआखाल NH पर बस संख्या यूपी 43 JT 52 34 अचानक अनियंत्रित हो गई. और गहरी खाई में गिर गई बताया जा रहा है बस में कुल 20 लोग सवार थे.