In Almora, two youths tried to commit obscene acts with a mentally weak minor Police have registered a case against both the accused under POCSO and other sections
अल्मोड़ा(Almora) से एक शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है , यहां दो युवकों ने मानसिक रूप से कमजोर(Mentally weak) नाबालिग को जबरन जंगल में ले जाकर अश्लील हरकते करने की कोशिश की । लेकिन बदमाश इससे पहले अपनी हदें पार करते उससे पहले वहां ग्रामीण पहुंच गए। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ पॉक्सो(POCSO) सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज(Case registered) कर लिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो युवक मानसिक रूप से बीमार एक नाबालिग को जबरन बाइक में बैठाकर जंगल ले गए। जहां दोनों युवक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने लगे। इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों की नजर युवकों पर पड़ी और मामला संदिग्ध प्रतीत होने पर लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और थाने ले आए। पूछताछ में नाबालिग ने छेड़छाड़ और अभद्रता करने की बात कही। जिसके संबंध मे थानाध्यक्ष (Station chief) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो के तहत मुकदमा दर्ज कर ,आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है |