यहां गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की हुई मौत

अल्मोड़ा के भिक्यासैंण-भतरौजखान मोटर मार्ग में शनिवार देर शाम को एक डंपर गहरी खाई में जा गिरा.इस हादसे में डंपर चालक की मौत हो गई.

यहां गहरी खाई में गिरा डंपर, चालक की हुई मौत
JJN News Adverties

अल्मोड़ा के भिक्यासैण के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है.शनिवार देर शाम को भतरौजखां-भिक्यासैण मोटर मार्ग पर एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.इस हादसे में चालक की मौत हो गई.जानकारी के माबिक शनिवार शाम करीब साढ़े 8 बजे भतरौजखां – भिक्यासैंण मोटर मार्ग पर एक डंपर अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया,गहरी खाई में उतर कर गंभीर रूप से घायल डंपर चालक गणेश रावत को बाहर निकाला और 108 बुलाकर उसे भतरौजखां भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसओ अनीश अहमद और एसआई ओमप्रकाश नेगी भी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद थे.कोतवाली से मिली सूचना के मुताबिक मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया.

JJN News Adverties
JJN News Adverties