गधेरे में बहा होमगार्ड जवान अब तक नही मिला कोई सुराग

राकेश सिंह है प्रातः करीब 4:30 बजे नागढ़ गधेरा पार करते हुए स्कूटी समेत बह गया जानकारी के मुताबिक तेज़ बारिश की वजह से गदेरे में काफी तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण राकेश को अंदाज़ा नहीं हो पाया

गधेरे में बहा होमगार्ड जवान अब तक नही मिला कोई सुराग
JJN News Adverties

अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र से जहां एक होमगार्ड का जवान अपनी स्कूटी के साथ गधेरे मे बह गया है। जानकारी मुताबिक अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया क्षेत्र मे अपनी ड्यूटी के बाद घर लौट रहा 24 वर्षीय एक होम गार्ड का जवान जिसका नाम राकेश सिंह है प्रातः करीब 4:30 बजे नागढ़ गधेरा पार करते हुए स्कूटी समेत बह गया जानकारी के मुताबिक तेज़ बारिश की वजह से गदेरे में काफी तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण राकेश को अंदाज़ा नहीं हो पाया होगा और वो भारी पनि के बहाव मव आयागया । पुलिस को जानकारी मिलने के बाद लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
SDRF टीम का कई घंटों से तलाशी अभियान जारी है. इसी गधेरे मे सौ मीटर की दूरी पर स्कूटी तो मिल गयी है लेकिन होम गार्ड जवान का अभी पता नहीं चल पाया है परिवार के सदस्यों में परेशानी बनी हुई है बताया जा रहा है कि अभी 8 महीने पहले ही होम गार्ड में राकेश ने भर्ती हुई थी

JJN News Adverties
JJN News Adverties